नई दिल्ली, 22 जुलाई, 2021: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेशियलिटी स्टील्स के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. निर्णय की सराहना करते हुए, सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल ने कहा कि, "मैं हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस्पात उद्योग के लिए लायी गई इस अत्यंत महत्वपूर्ण योजना के लिए धन्यवाद देती हूं. हाल के वर्षों में इस्पात उद्योग ने विश्व इस्पात उत्पादन के चार्ट पर ऊपर छलांग लगाई है. यह स्कीम इस्पात उद्योग को भविष्य में और उचाईयों को छूने में बढ़ावा देगी. स्पेशियलिटी स्टील्स के लिए पीएलआई शुरू करने के इस महत्वपूर्ण निर्णय का घरेलू इस्पात उद्योग और विशेष रूप से सेल पर दूरगामी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हम भविष्य में अपने अगले capex cycle एवं प्रोडक्ट मिक्स को तय करते समय इस स्कीम को ध्यान में रखेंगे.”
उन्होंने इस योजना के लिए, जिसका उद्देश्य घरेलू इस्पात उत्पादकों को प्रोत्साहित करके देश में आयात विकल्प सहित उच्च मूल्य के स्पेशियलिटी स्टील्स के उत्पादन को प्रोत्साहित करना है, इस्पात मंत्रालय को भी धन्यवाद दिया. यह योजना 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए एक बूस्टर के रूप में भी काम करेगी, जहां देश मुख्य रूप से अपनी इस्पात आवश्यकताओं को पूरा करने में आत्मनिर्भर होने के लिए घरेलू उत्पादन क्षमताओं को बढ़ा रहा है। यह योजना निस्संदेह भारतीय इस्पात उद्योग को वैश्विक क्षेत्र में मूल्य श्रृंखला (value chain) में ऊपर रखेगी।“
स्पेशियलिटी स्टील्स के लिए पीएलआई योजना घरेलू इस्पात क्षेत्र में नए तकनीकी इंटरवेंशन और नवाचारों को प्रोत्साहित करेगी। सेल से इस अवसर का लाभ उठाते हुए एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाने में सरकार के प्रयासों में योगदान देने की उम्मीद है।
दिनांक: 22.07.2021
नई दिल्ली
Press Release No
SAIL/PR/2021-22/13