मिश्र इस्पात कारखाने के संगठन, कार्य तथा कर्तव्यों का विवरण
दुर्गापुर स्थित मिश्र इस्पात कारखाना (एएसपी) 1965 में स्थापित किया गया था। यह धारक कम्पनी, स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड की एक यूनिट तथा बुलेट पू्रफ इस्पात सहित आस्टेन्टिक तथा फेरेटिक स्टेनलैस इस्पात के क्षेत्र में अग्रणी कारखाना है।
कारखाना कोलकाता से नेशनल हाईवे-2 पर 180 किमी. दूर पश्चिम बंगाल में स्थित है।
एएसपी सेल की एक यूनिट है तथा इसके शीर्ष अधिकारी कार्यकारी निदेशक हैं जो कम्पनी का प्रबन्धन चलाते हैं। वक्र्स क्षेत्र महाप्रबन्धक (वक्र्स) तथा कार्मिक एवं प्रशासन क्षेत्र महाप्रबन्धक (का. एवं प्रशा.), विपणन तथा सामग्री, महाप्रबन्धक (वाणिज्यिक), परियोजना महाप्रबन्धक (परियोजनाएं) व जन-सम्पर्क संचार प्रमुख की अध्यक्षता में कार्य करता है।
एएसपी के मुख्य कार्य हैं:
भारत तथा अन्यत्र मिश्र तथा विशेष इस्पात की सभी श्रेणियों का उत्पादन, विपणन व निर्यात।