नई दिल्ली: ”हम सबके के लिए यह गौरव की बात है कि कुल 179 प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं में से 56 स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के हमारे कामगार हैं। ये पुरस्कार कर्मचारियों के प्रयासों को, विशेष रूप से शाप फ्लोर स्तर पर, सम्मानित करने के लिए दिये जाते हैं”, सेल अध्यक्ष श्री सी एस वर्मा ने आज स्कोप मीनार में श्रम पुरसकार विजेताओं के लिए आयोजित अभिनन्दन समारोह में ये उदगार व्यक्त किये। कैलेण्डर वर्ष 2005, 2006 एवं 2007 के श्रम पुरस्कार माननीय प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह एवं केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने कल विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किये । उल्लेखनीय है कि सेल की पुरस्कार प्राप्त करने वाली परियोजनाओं में निर्दिष्ट कार्यों के कार्यान्वयन से अनुमानित रूप से रुपया 380 करोड़ से अधिक की बचत हुई।
भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये श्रम पुरस्कारों को उत्पादकता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यनिष्पादन, अभिनव कार्यों, उल्लेखनीय योगदान एवं असाधारण साहस तथा विलक्षण प्रतिभा कर परिचय देने पर दिया जाता है। उत्कृष्टता की मशाल आगे ले जाते हुए, सेल कर्मचारियों को वर्ष 2008 के श्रम पुरस्कारों में भी व्यापक मान्यता मिली है। इस वर्ष अगस्त में घोषित कुल 52 में से 24 पुरस्कार विजेता सेल कर्मचारी रहे हैं ।
अभिनंदन समारोह में उपस्थित सेल निदेशक (कार्मिक), श्री बी बी सिंह ने भी इस अवसर पर पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सेल जनशक्ति-अपनी प्रमुख संपदा के प्रति कंपनी की वचनबद्धता दोहराई। अपनी निष्ठा एवं संगठनात्मक उत्कृष्टता के प्रति वचनबद्धता के लिए विख्यात सेल कामगारों ने कंपनी एवं अपने कारखानों तथा इकाइयों के लिए सालों-साल विभिन्न मंचों पर पुरस्कार प्राप्त कर सेल को गौरवान्वित किया है ।